Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedअलग-अलग बैंक खातों से 16 लाख रु. उड़ाए

अलग-अलग बैंक खातों से 16 लाख रु. उड़ाए

गोंदिया. रामनगर थाने में एक बैंक खातों से पैसा उड़ाने का ऐसा मामला दर्ज हुआ जिससे अब हर व्यक्ति अपनी जमापूंजी की सुरक्षा को लेकर दहशत में है. यहां एक व्यक्ति के अलग अलग बैंक अकाउंट से चार दिनों में 16 लाख रु. से अधिक की रकम को निकाली गई है.
फिर्यादी कुड़वा निवासी गुलशन मिताराम रहांगडाले (33) ने रामनगर थाने में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके अलग अलग बैंक खातों से 15 लाख 6 हजार 834 रु. व अविनाश मेश्राम के बैंक खाते से 1 लाख की रकम निकालकर धोखाधड़ी की गई है. दर्ज शिकायत के आधार पर फियादी गुलशन रहांगडाले ने जब से बैंक खातों का उपयोग किया है तबसे अकॉउंट के संबध में आजतक किसी भी प्रकार की कोई जानकारी कभी किसी को नही दी. यहां तक की कोई भी लिंक, कॉल, मैसेज को मोबाइल में रिसीव नही किया. अपना मोबाइल फोन कभी किसी को नही दिया, और थर्ड पार्टी एप्लिकेशन भी उपयोग नही किया. इतनी सावधानी बरतने के बावजूद 8 मई 2024 को फिर्यादी के मोबाइल लिंक अकॉउंट से 1 लाख 29 हजार 732 रु., 10 मई को एचडीएफसी बैंक अकाउंट से 2 लाख रु., एसबीआई से 5 लाख, 17 हजार 102 रु., बैंक ऑफ इंडिया से 2 हजार ऐसा कुल 7 लाख 19 हजार 102 रु. निकाल लिए गए. इसी तरह 12 मई को एसबीआई , एचडीएफसी, बीओआई बैंक अकाउंट से प्रत्येक 50 हजार रु. निकाले. 13 मई को एसबीआई से 5 लाख रु. व एचडीएफसी बैंक खाते से 1 लाख रु. निकाले. बैंक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट में यूपीआई आईडी वाले अज्ञात व्यक्ति ने फिर्यादी की बिना अनुमति के गैरकानूनी रूप से कुल 15 लाख 6 हजार 834 रु. व अविनाश मेश्राम के बैंक खाते से 1 लाख ऐसा कुल 16 लाख 6 हजार 834 रु. की धोखाधड़ी की. फिर्यादी की शिकायत पर रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments