गोंदिया : उत्तर देवरी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले मुल्ला सहवन परिक्षेत्र के शिलापुर संरक्षित वन कक्ष क्र.583 के गट क्र. 397 में पेट्रोलिंग के दौरान वन अधिकारी व कर्मचारियों ने अवैध रूप मुरुम का अवैध उत्खनन कर रहे जेसीबी क्र. एमएच 35 – एआर 5873 व ट्रैक्टर क्र. एमएच 35 – एजी 0712 को जब्त किया. इस मामले में जेसीबी चालक कारूटोला तहसील सालेकसा निवासी सागर देवराज बहेकार (20) और ट्रैक्टर चालक शिलापुर तहसील देवरी निवासी सुधाकर रूपचंद भोयर (42) के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. इस मामले की जांच क्षेत्र सहायक मुल्ला डी.डी. मेश्राम व वड़ेगांव के बीट रक्षक सुनील उके कर रहे है. यह कार्रवाई उपवन संरक्षक गोंदिया कुलराजसिंग, सहायक वन संरक्षक प्रदीप पाटील के मार्गर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी एस.एम. धात्रक की देखरेख में मुल्ला के क्षेत्र सहायक डी.डी. मेश्राम, एस.एस. कुंभरे, वड़ेगांव के बीट रक्षक सुनील उके, वनरक्षक अजय अंबादे, के.एम. बर्गे, एस.एस. मुसले व वाहन चालक सुजित मेश्राम ने की.
अवैध मुरुम उत्खनन, जेसीबी व ट्रैक्टर जब्त
RELATED ARTICLES