81 हजार का माल जब्त
गोंदिया. अर्जुनी मोरगांव तहसील के पिपंलगांव में अवैध शराब अड्डे पर छामार कार्रवाई की गई. जिसमें 81 हजार 121 रु. का माल जब्त किया गया.
उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर ने देवरी उपविभागीय पुलिस टीम के साथ अर्जुनी मोरगांव क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान पिपंलगांव के योगीराज मेश्राम के घर पर छापामार कार्रवाई की गई. कार्रवाई में 44 छोटी बोतल देशी शराब, 6 बड़ी बोतल देशी शराब, 2 बोतल अंग्रेजी शराब, 10 लीटर मोहुआ शराब, 85 बोरी मोहुआफुल ऐसे कुल 81 हजार 121 रु. का माल जब्त किया गया. हवलदार कोडापे की शिकायत पर अर्जुनी मोरगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर, सहायक पुलिस निरीक्षक तागड, हवलदार गाते, पारधी, फुलबांधे, राऊत, करंजेकर, कोसमे, बंजार, जोगेकर, खोब्रागडे ने की.
अवैध शराब अड्डे पर छापामार कार्रवाई
RELATED ARTICLES