गोंदिया. एक वैन से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए पुलिस ने वैन चालक को पकड़ा और देशी शराब और वाहन जब्त कर लिया. यह कार्रवाई सालेकसा पुलिस थाने के अंतर्गत साखरीटोला से बिजेपर रोड पर वारकरीटोला में की गई. पुलिस ने वैन और शराब समेत 2 लाख 66 हजार 800 रु. का माल जब्त किया है.
अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम द्वारा गश्ती के दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि वैन से शराब ले जाया जा रहा है. इस पर टीम ने साखरीटोला-बिजेपार मार्ग पर ग्राम वारकरीटोला में नाकाबंदी की. इसी दौरान रात 11.40 बजे एक मारुति वैन क्र. एमएच 31- डीके 0409 सड़क पर आई, पुलिस ने वैन रोककर चालक से पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम देवरी तहसील के सावली निवासी महेंद्र योगराज गौतम (34) बताया. टीम ने जब गाड़ी की जांच की तो 5 पेटी में 240 बोतल देशी शराब मिली. इस पर टीम ने 16 हजार 800 रु. की शराब और 2 लाख 50 हजार रु. की वैन ऐसे कुल 2 लाख 66 हजार 800 रु. का माल जब्त किया. साथ ही महेंद्र गौतम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब बोरसे, पुलिस उपनिरीक्षक अमोल मुंडे, हवलदार इंगले, बेदक, महिला शिपाही आंबाडारे ने की है.
अवैध शराब तस्करी पर कार्रवाई, 2.66 लाख रु. का माल जब्त
RELATED ARTICLES