आमगांव पुलिस की कार्रवाई : 1 लाख का माल जब्त
गोंदिया. अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को आमगांव पुलिस ने नंगपुरा से बंजारीटोला मार्ग पर पकड़ा. आरोपी का नाम घोनसी निवासी परमानंद कटरे (41) बताया गया है.
आमगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 नवंबर को पुलिस निरीक्षक युवराज हांडे को जानकारी मिली कि कालीमाटी बीट अंतर्गत ग्राम नंगपुरा से बंजारीटोला मार्ग से मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है. जिसके अनुसार पुलिस ने नंगपुरा से बंजारीटोला मार्ग पर नाकाबंदी की. इसी दौरान सुबह 5 बजे घोनसी निवासी आरोपी परमानंद आसाराम कटरे को मोटरसाइकिल क्र. एमएच 35 – एएम 4597 सहित पकड़ा गया. उसके पास से 31 हजार 80 रु. कीमत की 9 पेटी देशी शराब, 70 हजार रु. कीमत की मोटरसाइकिल ऐसा कुल 1 लाख 1 हजार 80 रु. का माल जब्त किया गया. आरोपी के खिलाफ आमगांव थाने में मालाल दर्ज किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक युवराज हांडे, हवलदार कुरसुंगे, सिपाही शेंडे, उपराडे, कोडापे, ननीर, अवथले ने की.
अवैध शराब तस्कर को पकड़ा
RELATED ARTICLES