गोंदिया. अजनबी ने संपर्क कर कहा कि तुम्हारे पिता तुम्हारे बेटे के इलाज के लिए 25 हजार रु. मांग रहे हैं. उस महिला ने भी विश्वास कर लिया और उसे 25 हजार रु. दे दिए. शहर के न्यू गोंदिया अस्पताल में अज्ञात ने महिला से पैसे लेकर ठगी की.
मध्यप्रदेश के चिखली के रहने वाले कमल घोगु मस्करे (53) के पोते की हालत बिगड़ गई. उसे इलाज के लिए गोंदिया शहर के बजरंग नगर स्थित न्यू गोंदिया अस्पताल लाया गया. बच्चे का इलाज चल रहा था. लेकिन उसकी मां बाहर बैठी थी. कुछ लोगों ने महिला के करीब जाकर उसका भरोसा जीत लिया. जब कमल घोगु मस्करे बाहर गया तो वह लोग महिला के पास पहुंचे और बोले कि तुम्हारे पिता अस्पताल की फीस भरने के लिए 25 हजार रु. मांग रहे हैं. इसी बीच उस महिला ने भी उस पर भरोसा कर उसे 25 हजार रु. दे दिए. अज्ञात व्यक्ति ने पैसे ले लिए और चला गया. यह घटना 23 सितंबर को हुई थी. लेकिन उस समय इसकी सूचना नहीं दी गई थी क्योंकि वह अपने पोते के इलाज में व्यस्त थे. 11 अक्टूबर को कमल मस्करे ने शहर थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पाटिल कर रहे हैं.
अस्पताल में महिला को 25 हजार से लूटे
RELATED ARTICLES