14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
गोंदिया. गंगाझरी थाने के तहत कोहका गांव की देवबाई युवराज मोरे (46) आंगनवाड़ी सेविका के घर गई और उसे व उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी. आरोपियों में सीताराम लांजेवार, रेखा लांजेवार, संजय लांजेवार, कैलास माहुरे, ममता माहुरे, शुभम माहुरे, शारदा माहुरे, मंजूषा बोंदरे, शिवशंकर बोंदरे, अरुणा बोंदरे, दशरथ जुरकार, रेखा जुरकार, पिनि हमारे, सचिन दत्तारे और गरोबा मैदान शामिल है. सभी ने मिलकर आंगनवाड़ी सेविका व उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी. गंगाझारी पुलिस ने धारा 143, 147, 447, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है.
आंगनवाड़ी सेविका को जान से मारने की धमकी
RELATED ARTICLES