गोंदिया : गोंदिया व नागपुर जिले के प्रख्यात समाजसेवी पंचायत के अध्यक्ष, रेलवे से जुड़े और समाज हित में जिन्होंने कई वर्षो से निस्वार्थ सेवा की है ऐसे लखमीचंद रोचवानी की इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन के इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी व इंटरनेशनल चेयरमैन डा. विन्की रुघवानी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर 2025 तक नियुक्ति की है. उनकी नियुक्ति पर गोंदिया सिंधी समाज हर्ष व्याप्त है. पूरे विश्व के सिंधी समाज को जोड़ने वाले संगठन इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन में उनकी नियुक्ति से गोंदिया सिंधी समाज को बेहद फायदा होगा. आईएसएसएस गोंदिया महिला टीम अध्यक्ष कंचन ठकरानी और उनकी टीम सहित अनेक संगठनों ने रोचवानी की नियुक्ति पर उनका अभिनंदन किया है. रोचवानी ने कहा कि अब वे सिंधी समाज के हितों के लिए कार्य करेंगे, महाराष्ट्र उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गोंदिया में आमंत्रित कर सिंधी समाज में लीज पट्टों के वितरण और अन्य समस्याओं को सुलझाने के लिए तत्पर रहेंगे, रोचवानी ने मोटवानी और रुघवानी का नियुक्ति के लिए आभार माना है.
आईएसएसएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने लखमीचंद रोचवानी
RELATED ARTICLES