Saturday, September 21, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedआउटपोस्ट से नक्सलियों पर लगाम कसना होगा आसान : सुधीर मुनगंटीवार

आउटपोस्ट से नक्सलियों पर लगाम कसना होगा आसान : सुधीर मुनगंटीवार

नक्सल प्रभावित पुलिस मदद केंद्र के उद्घाटन पर जतायी उम्मीद
गोंदिया : महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर स्थित ट्राई जंक्शन में मुरकुडोह पुलिस मदद केंद्र की स्थापना से इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने में काफी मदद मिलेगी. क्योंकि इस पोस्ट पर छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के पुलिस कर्मी महाराष्ट्र पुलिस के साथ तैनात रहेंगे. ऐसे राज्य के वन, सांस्कृतिक कार्य व मत्स्य व्यवसाय मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा.
20 मई को सालेकसा तहसील के दुर्गम आदिवासी बहुल व नक्सल प्रभावित मुरकुडोह गांव में पुलिस मदद केंद्र के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे. इस दौरान सांसद अशोक नेते, गढ़चिरोली परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक संदीप पाटील, देवरी के उपविभागीय अधिकारी अनमोल सागर, पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, आदिवासी नेता शंकर मड़ावी उपस्थित थे. पालकमंत्री ने आगे कहा कि इस ट्राई जंक्शन पर बनाया गया पुलिस मदद केंद्र हर तरह के आधुनिक तकनीक व सशस्त्र जवानों की तैनाती से लैंस होने के कारण नक्सल विचार लेकर और बंदूक के दम पर आतंक फैलाने का प्रयास करने वालों को मुंह की खानी पड़ेगी और यदि कोई ऐसी हरकत करने का प्रयास करता है, तो उसे सीधे यमलोक पहुंचाया जाएगा. इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक संदीप पाटील, सांसद अशोक नेते ने भी अपने विचार व्यक्त किए. संचालन अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर ने किया व आभार जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने माना.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments