स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई : 1 लाख की नकद बरामद
गोंदिया. रामनगर थाना क्षेत्र में सेंधमारी करने वाले आरोपी को आखिरकार स्थानीय अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से 1 लाख रु. नकद बरामद की गई. आरोपी का नाम कटंगीटोला निवासी इरफान अब्दुल सलीम सय्यद बताया गया है.
रामनगर निवासी फिर्यादी अंकिता रमेश मस्के के घर का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति ने अलमारी रखे 3 लाख 62 हजार 500 रु. कीमत के सोने-चांदी के आभूषण व 2 लाख 40 हजार रु. नकद ऐसा कुल 6 लाख 2 हजार 500 रु. का माल चुरा लिया था. जिसकी शिकायत रामनगर थाने में की गई. वरिष्ठों के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में घटनास्थल को भेंट देकर परिसर का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया. सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई. वहीं मिली जानकारी के तहत आरोपी कटंगीटोला निवासी इरफान अब्दुल अलीम सय्यद को हिरासत में लिया गया. उसकी गहनता से पूछताछ करने पर उसने चोरी का मामला कबुल किया. उसके पास से 1 लाख रु. नकद बरामद की गई. आभूषण के बारे में पूछतान करने पर उसने बताया कि आभूषण अपनी बहन को दे दिए. आरोपी को रामनगर पुलिस को सौंप दिया गया. यह कार्रवाई वरिष्ठों के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक विजय शिंदे, पुलिस उपनिरीक्षक महेश विघ्ने, पुलिस उपनिरीक्षक वनिता सायकर, हवलदार सोमु तुरकर, रियाज शेख, इंद्रजित बिसेन, तुलसी लुटे, सिपाही संतोष केदार, अजय रहांगडाले, सिपाही स्मिता तोंडरे, कुंभलवार ने की.
आखिरकार सेंधमारी का आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES