Tuesday, October 22, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedआखिर हिराटोलावासियों को मिली राहत

आखिर हिराटोलावासियों को मिली राहत

ग्रापं बोरवेल पाइप लाइन से जलापूर्ति : जलापूर्ति योजना के कार्यों में सरपंच असंतुष्ट
गोंदिया : गोरेगांव तहसील में ग्राम हिराटोला के प्रभाग 2 में ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर जूझ रहे थे. यहां बढ़ते हुए तापमान के चलते जलस्तर में लगातार गिरावट आ रही थी. जिसमें स्थित सभी कुए तथा हैंडपंप पूरी तरह सूख गए थे. ऐसे में प्रभाग 2 में पिछले कुछ दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ था. जिसमें सरपंच माधवी डोंगरे द्वारा तत्काल ग्राम पंचायत में बैठक बुलाई गई ओर जल्द से जल्द समस्या का निवारण करने का फैसला किया गया. ग्राम पंचायत में स्थित बोरवेल समर्सिबल पंप से प्रभाग 2 तक पाइप लाइन बिछाई गई. जिसमें दोनों टाइम प्रभाग वासियों को पानी दिया जा रहा है. ऐसे में फिलहाल ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिल गया है.
गोरेगांव तहसील में अधिकतर ग्रामों में इन दिनों जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति योजना के कार्य चल रहे हैं. जिसमें गांव में पाइप लाइन का विस्तारीकरण साथ ही पानी टंकी का निर्माण कार्य नियोजन में है. जिला परिषद द्वारा यह कार्य सीधा ठेकेदारों को दिया गया है. यहां घटिया दर्जे की सामग्रीयो का इस्तेमाल करने साथ ही कछुआ चाल से चल रहे कार्यों के चलते सरपंचों में असंतोष व्यक्त किया जा रहा है. हिराटोला में भी यही स्थिति है, गांव में पानी की समस्या निर्माण हो रही है और जलापूर्ति योजना के कामो का कोई ठिकाना नहीं है. सरपंच माधवी डोंगरे ने बताया कि गांव में चल रहे कार्यों में ठेकेदार ने सरपंच से चर्चा करना भी जरूरी नहीं समझा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस बीच सरपंच माधवी डोंगरे ने कहा कि ग्राम में जलापूर्ति योजना शुरू होने के बाद गांव पानी की समस्या से मुक्त हो जाएगा. फिलहाल प्रभाग 2 वासियों को अस्थाई सुविधा से राहत जरूर मिल रही है. इस समय सचिव औरासे, उपसरपंच भोजराज पुसाम तथा प्रभाग सदस्य ईशुलाल पटेल उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
http://panchyatkhabar.com/wp-content/uploads/2023/03/ad1-e1679401545250.jpg

Most Popular

Recent Comments