गोंदिया : रविवार 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर गोंदिया शहर की ख्यातिनाम आजाद लाइब्रेरी में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दिवस पर छात्रों, पाठकों एवं सदस्यों ने लाइब्रेरी कि पुस्तक प्रदर्शनी का दौरा कर विद्वान लेखकों द्वारा लिखित किताबों, ग्रन्थों को निहारा एवं लिखित शब्दों के जादू का उत्साहपूर्वक आनंद लिया।
इस विश्व पुस्तक दिवस पर संस्था के पदाधिकारी एवं पत्रकार जावेद खान ने कहा कि किताबे ये केवल ज्ञान का भंडार नहीं, बुद्धिमान और कौशलता बढाने का भंडार है। किताबें पढ़ने और लिखने के कौशल में भी सुधार करती है। आज भले ही इंटरनेट ने लाइब्रेरियों को नुकसान पहुचाया है पर किताबों की ये जगह कोई नही ले सकता। इस दौरान उपस्थितों ने पुस्तक प्रदर्शनी का लाभ उठाकर कई ग्रन्थों पर अपनी रुचि दिखाई। कार्यक्रम के दौरान आजाद लाइब्रेरी के संस्था अध्यक्ष अब्दुल जब्बार खान जिलानी, प्रोफेसर जफर खान, प्रोफेसर सफीउल्लाह खान, पत्रकार जावेद खान, खालिद भाई पठान, अनवर खान, तालिब बेग, हुसैन शेख, ग्रंथपाल रिजवाना शेख़, साहिल खान, मुकुंद गौरीकर, कृष्णा पटले, पंकज वंजारी, प्रतिकार चौरे, लैला वंजारि, कुणाल मेश्राम, हिमांशु भरने, अभिषेक मेश्राम, शिवप्रसाद कड़व, पूजा यादव, क्रांति फर्नांडीस आदि सहित अनेकों पुस्तक प्रेमियों की उपस्थिति रही।
आजाद लाइब्रेरी में विश्व पुस्तक दिवस, पाठकों ने उठाया लिखित शब्दों के जादू का उत्साहपूर्वक आनंद
RELATED ARTICLES