Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedआज तक शुरू नहीं हो सका नये उडानपुल का बांधकाम : प्रफुल...

आज तक शुरू नहीं हो सका नये उडानपुल का बांधकाम : प्रफुल अग्रवाल

पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से बसंतनगर में सीमेंट मार्ग का भूमिपूजन संपन्न
गोंदिया. पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से बसंतनगर में १७ लाख रुपये लागत से निर्माणाधीन ओमकारेश्वर मंदिर से श्री गौतम के मकान तक रस्ता सिमेंटीकरण बांधकाम का भुमिपुजन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रतिनिधि प्रफुलजी अग्रवाल के शुभ हस्ते संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए परिसर के भाजपा कार्यकर्ता रवि रामटेक्कर ने कहा कि, गत २ वर्ष से नगर परिषद में प्रशासक राज और गोपालदासजी अग्रवाल के विधानसभा चुनाव में पराजय से गोंदिया शहर में विकास कार्यो पर नकारात्मक प्रभाव पडा है, लेकिन चुनावी हार के बावजुद जब-जब हम गोपालदासजी अग्रवाल को परिसर के नागरीकों की समस्याओं से अवगत कराते है, वे निश्चित रुप से उसे हल कर देते है। तीन-चार माह पुर्व भी उनके प्रयत्नों से वॉर्ड में ५० लाख रु. से अधिक लागत के विकास कार्यो को सफलतापुर्वक पुर्ण कराया गया और आज पुनः उनके प्रयत्नों से वॉर्ड को १७.५० लाख रु. की निधी प्राप्त हुई है।
प्रफुलजी अग्रवाल ने कहा कि, गोंदिया शहर गोपालदासजी अग्रवाल की जन्म -कर्मभुमी रही है और चुनावी पराजय के बावजुद शहर की समस्याओं को निश्चित रुप से हल करने के हर संभव प्रयत्न किये जायेंगे। लेकिन अत्यंत खेद का विषय है कि, वर्तमान में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में असक्षम नेतृत्व के कारण विकास कार्यो पर नकारात्मक प्रभाव पड रहा है। एक ओर जहां पुराने उडानपुल के टुटने से पहले गोपालदासजी अग्रवाल ने नवीन उडानपुल और बायपास मार्ग का निर्माण कराकर नागरीकों को वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध कराई, वहीं दुसरी ओर वर्तमान चाबी आमदार नवीन उडानपुल का कार्य आज तक शुरू नहीं करा सके। गोपालदासजी अग्रवाल की प्रभावी कार्यशैली और चाबी आमदार की ढिली कार्यशैली का जो अंतर है, वो आज आम नागरीक को समझने और आनेवाले विधानसभा चुनाव में दुरुस्त करने की आवश्यक है।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिला संगठन मंत्री भाजपा संजु कुलकर्णी, भाजपा जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष भावना कदम, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुनिल केलनका, पुर्व नप सभापती शकील मन्सुरी, अध्यक्ष ओबीसी जिला भाजपा गजेन्द्र फुंडे, पुर्व नप पार्षद व्यंकट पाथरु, सचिव जिला भाजपा रिषीकांत साहु, पुर्व नप पार्षद रत्नमाला साहु, सचिव शहर भाजपा रवि रामटेक्कर, शहर भाजपा अध्यक्ष अमित झा, अध्यक्ष जिला उत्तर भा. महिला मोर्चा शुभ्रा भारद्वाज, पुर्व नप सभापति सचिन गोविंदभाऊ शेंडे, पुरुषोत्तम ठाकरे, योगेश सोलंकी, लक्ष्मी चौधरी, राजु लिमये, रितेश साहु, चितुलाल पाचे, छोटेलाल मिश्रा, नेहरू गौतम, रमेश नेवारे, राजकुमार लांजेवार, अशोक बिरणवार, अरुण साठवणे, पंकज मिश्रा, जागेश्वर हटवार, मुलचंद फरकुंडे, हर्षद चुटे, कारुदास नान्हे, हितेश कोडवानी, विजय कुंभलकर, अभिषेक भटनागर, दयाराम तिवडे, कृष्णा कठाणे, दिनेश चौधरी, राजेश मेश्राम, संजय दुबे, सुरेन्द्र उकरे, अविनाश कुंभलकर, रविन्द्र मेश्राम, नंदकिशोर मुंजे, रमेश खोब्रागडे, वासु ठककर, गोपाल झवानिया, प्रशांत मिश्रा, बाबा चौधरी, बारेलाल पाचे, रामप्रसाद कावडे व वॉर्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments