गोंदिया : ग्राम पंचायतों को गांवों में मिनी मंत्रालय के नाम से भी जाना जाता है, क्योकि ग्राम पंचायत के माध्यम से ही गांव के विकास किए जाते है। लेकिन विभिन्न मांगांे को लेकर जिले के 548 ग्राम पंचायतों को आज सोमवार 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक ताले लटके रहेंगे। अर्थात तीन दिनों तक ग्राम पंचायत का काम बंद रहेगा। इस तरह की हड़ताल से ग्राम पंचायत के कामकाज ठप हो जाएगे। उपरोक्त मांगों को पूर्ण करने के लिए अखिल भारतीय सरपंच परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रकुमार बहेकार ने जिले के सभी ग्राम पंचायत के पदाधिकारी से काम बंद हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है।
इस संदर्भ में ग्राम पंचायत संगठन द्वारा जानकारी दी गई कि ग्राम पंचायतों को सक्षम बनाने के लिए सदस्यों को विधायक निधी देने, ग्रापं सदस्यों को बकाया मानधन भत्ते का भूगतान देने, सरपंच, उपसपंच को बकाया मानधन भूगतान देने, मानधन का भूगतान राज्य सरकार द्वारा करने, मानधन में वृद्धि करने, विधान परिषद चुनाव में ग्रापं सदस्यों को मतदान करने का अधिकार देने, शिक्षक स्थानक की तरह सरपंच को विधायक के लिए आरक्षण देने, ग्रामसेवक, ग्राम विकास अधिकारी को एकत्रित कर विकास अधिकारी पद निर्माण करने आदि मांगांे का समावेश है। इन मांगों का ध्यानार्षण कराने तथा पुरा कराने के लिए 18 से 20 दिसंबर तक 3 दिनों के लिए ग्राम पंचायत का कामकाज को बंद रखा जाएगा। जिसमें अखिल भारतीय सरपंच परिषद, ग्रामसेवक संघ, ग्राम रोजगार सेवक संघ, राज्य कम्प्युटर ऑपरेटर संघ, ग्राम पंचायत कर्मचारी कामगार सेना आदि संगठनों के माध्यम से इस हड़ताल को समर्थन दिया गया है। इस तरह की जानकारी अखिल भारतीय सरपंच परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रकुमार बहेकर ने दी है
आज से गांवों के ‘मिनी मंत्रालय’ को तीन तक लटके रहेंगे ताले
RELATED ARTICLES