Friday, July 26, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedआठ गांवों में गहराया जलसंकट

आठ गांवों में गहराया जलसंकट

बनगांव प्रादेशिक जलापूर्ति योजना से फिर जलापूर्ति प्रभावित
गोंदिया. आमगांव नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 8 गांवों को बनगांव प्रादेशिक ग्रामीण जलापूर्ति योजना के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाती है. पिछले एक वर्ष से यहां के निवासियों को प्रतिदिन की बजाए दो दिन में एक बार नलों से जलापूर्ति की जाती है. जिसके कारण नागरिक अपने-अपने घरों में एक दिन के उपयोग के लिए अतिरिक्त जल भरकर रखते है, लेकिन अब अनेक बार ऐसा हो रहा है कि किसी न किसी कारण से बिना किसी पूर्व सूचना के कभी भी किसी भी क्षेत्र में जलापूर्ति बंद कर दी जाती है. जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय आंबेडकर चौक से गांधी चौक की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर रिसामा क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पिछले चार दिनों से नलों में पानी नहीं आने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां के निवासी दूसरे क्षेत्रों से पिने का पानी लाने के लिए भटकते दिखाई पड़ रहे है. इस संदर्भ में नगर परिषद जलापूर्ति विभाग के कर्मचारी से बात करने पर उसका कहना था कि पानी की टंकी भरने वाले कर्मचारी द्वारा पिछले दो दिनों से टंकी ही पुरी नहीं भरी जा रही है. जिसके कारण सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति करना संभव नहीं हो रहा है. उसने एक-दो दिन में जलापूर्ति पूर्ववत शुरू करने की बात कहीं. लेकिन गर्मी का मौसम की शुरुआत में ही इस क्षेत्र के नागरिकों को पीने के पानी की किल्लत से जुझना पड़ रहा है. स्थानीय निवासियों ने नप मुख्याधिकारी के साथ ही जिला परिषद जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता से नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments