Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedआपसी विवाद में मोटरसाइकिल फूंकी

आपसी विवाद में मोटरसाइकिल फूंकी

गोंदिया : शराब पिने के बाद दो व्यक्तियों में आपस में विवाद होने की वजह से मोटारसाइकिल को आग के हवाले कर जला देने की घटना रावणवाड़ी पुलिस थानांतर्गत ग्राम चारगांव में 2 फरवरी को तडके घटित हुई।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार चारगांव निवासी छत्रपाल चिखलोंढे, कैलाश नागपुरे एवं अन्य व्यक्ति ने एकसाथ मिलकर शराब पी। इसके बाद किसी बात को लेकर इनके बीच आपस में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि छत्रपाल चिखलोंढे ने कैलाश नागपुरे की मोटार साइकिल पर तनस डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। जिससे मोटर साइकिल जलकर राख हो गई। सुत्रों से जानकारी मिली है कि तीनों के बीच शराब महफील सावरीटोला परिसर में बुधवार की रात जमी थी। इसके बाद वापस चारगांव आने पर उनके बीच विवाद होने से यह घटना घटित हुई। फिलहाल इस घटना के संबंध में रावणवाडी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण की जांच रावणवाडी के थानेदार अभिजित भुजबुल के मार्गदर्शन में की जा रही है।

रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments