ढाई माह बाद किया गिरफ्तार, देवरी पुलिस ने की कार्रवाई
गोंदिया : देवरी स्थानीय सुनंदा ज्वेलर्स से सोने के आभूषण गायब करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में आखिरकार पुलिस को सफलता मिली. घटना के ढाई माह बाद पुलिस ने संदीप राम जाधव (35, पुणे), सचिन किसान सातकर (35, येरवडा, पुणे) और अश्विन विजय सोलंकी (42, येरवडा, पुणे) इन तीनों आरोपियों को पुणे के येरवड़ा से गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार देवरी के सुनंदा ज्वेलर्स की दुकान से 13 जनवरी को तीन पुरुष तथा उनके साथ दो महिलाएं दुकान मालिक से सोने की चेन, झुमके खरीदने की बात कही. इनमें से पुरुष ने दुकानदार को बातों में व्यस्त रखा. इस बीच बड़ी चतुराई से 45 हजार रु. कीमत की सोने की चेन गायब की. चोरी की बात ध्यान में आते ही दुकानदार ने देवरी थाने में शिकायत दर्ज कराई. तभी से पुलिस उनकी खोज कर रही थी. इस बीच गुप्त सुचना मिली कि चोरी करने वाले आरोपी पुणे के है. उस आधार पर थानेदार प्रवीण डांगे ने की खोज में सहायक पुलिस निरीक्षक आनंदराव घाड़गे समेत एक टीम को पुणे के लिए रवाना किया. इस टीम ने आरोपी संदीप जाधव, सचिन सातकर तथा अश्विन सोलंकी को येरवड़ा से हिरासत में लिया. उसके बाद उन्हें देवरी पुलिस थाने लाया गया. जांच पुलिस निरीक्षक प्रवीण डांगे के मार्गदर्शन में हिवराज परसमोले कर रहे हैं.
आभूषण चुराने वाली टोली पुलिस के जाल में
RELATED ARTICLES