गोंदिया : आमगांव कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति व उपसभापति पद के लिए 24 मई को चुनाव हुआ. भाजपा के केशवराव मानकर को सभापति के रूप में चुना गया, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राजेश भक्तवर्ती को उपसभापति के रूप में चुना गया था.आमगांव कृउबास का चुनाव भाजपा और एनसीपी ने मिलकर लड़ा था. लेकिन कांग्रेस ने भाजपा में फुटवादियों के समर्थन से चुनाव लड़ा. संचालक चुनाव में भाजपा-राष्ट्रवादी समर्थित पैनल में संतोष नागपुरे, केशवराव मानकर, टीकाराम मेंढे, अनिल शर्मा, राजेश भक्तवर्ती, युवराज बिसेन, विनोद कन्नमवार, शशिकला दोनोडे, चिंतनबाई तुरकर, गणेश हर्षे, उत्तम नंदेश्वर, सचिन अग्रवाल, सोमेश असाटी व महेश चुटे तो भाजपा फुटीर गट व कांग्रेस समर्थित से भूपेश अग्रवाल, हुकुम बोहरे, संजय बहेकार, महेश उके ने जीत हासिक की थी. 24 मई को सभापति व उपसभापति पद के लिए विशेष बैठक बुलाई गई. इस बैठक में दोनों पदों के लिए वोटिंग कराई गई. सभापति पद के लिए भाजपा के केशवराव मानकर को 14 और कांग्रेस के हुकुम बोहरे को 4 वोट मिले. उपसभापति पद के लिए एनसीपी के राजेश भक्तवर्ती को 14 और कांग्रेस के भूपेश अग्रवाल को 4 वोट मिले. केशवराव मानकर को सभापति के रूप में चुना गया था, जबकि राजेश भक्तवर्ती को उपसभापति के रूप में चुना गया.
आमगांव में भाजपा-राकां के सभापति, उपसभापति
RELATED ARTICLES