Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedआमगांव-सालेकसा मार्ग पर ट्रक पलटा

आमगांव-सालेकसा मार्ग पर ट्रक पलटा

गोंदिया. मध्य प्रदेश से सफेद पत्थर लेकर छत्तीसगढ़ जा रहा ट्रक आमगांव से सालेकसा मार्ग पर पलट गया. जिसमें कोई जनहानि नहीं होने की जानकारी मिली है. लेकिन इस मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया था.
रावणवाड़ी से आमगांव-सालेकसा तक सड़क की हालत बेहद खराब है. सड़क पहले से ही संकरी है. क्योंकि यह मार्ग मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ता है, इसलिए भारी और हल्के वाहनों की आवाजाही यहां बड़ी संख्या में होती है. वर्तमान में बरसात के दिनों के कारण जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं. बारिश का पानी भरा होने के कारण गड्ढा कहां है, यह नजर नहीं आ रहा है. सड़क संकरी होने के कारण सड़क के किनारे वाहन जाने पर वाहन पलटने की घटनाएं भी होती रहती हैं. 4 जुलाई को रात के समय एक ट्रक सफेद पत्थर लेकर मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ जा रहा था. आमगांव और सालेकसा के बीच सामने से एक वाहन आया और ट्रक चालक ने जगह देने के लिए वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया. ट्रक कीचड़ में फंसकर पलट गया. पत्थर फेंके गए. ट्रक में ड्राइवर समेत तीन लोग सवार थे. उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments