गोंदिया : महाराष्ट्र राज्य तंत्र शिक्षण मंडल मुंबई व प्रबुद्ध विनायती कल्याणकारी संस्था गोंदिया इनके द्वारा संयुक्त रूप से उज्ज्वल टेक्निकल इन्स्टिट्यूट फुलचुर मे महत्त्मा ज्योतिबा फुले और विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर इनकी जयंती उत्साह के साथ मनाई गई. अध्यक्ष व मार्गदर्शक के रूप में शुद्धोधन सहारे थे और प्रमुख अतिथी के रूप में प्रो. पौर्णिमा नेवारे, प्राचार्य निधी सहारे उपस्थित थे. सहारे ने अपने संबोधने कहा की, महात्मा फुले इन्होंने सामाजिक क्रांती पुनर्जीवित किया. शिक्षा की सुरवात की एवं बाबासाहब इन्होंने कडी मेहनत कर देश के लिये संविधान लिखा और हमारे उत्थान के लिये प्रगतीचे दरवाजे खुले किये. इन महामानव को देश एवं संसार भूल नही सकते इसीलिये आज के युवाओं ने विज्ञान का पालन करने को कहा. कार्यक्रम का प्रस्ताविक निधी सहारे ने रखी. आभार नेहा कांबळे ने माना. सफलता के लिये विद्यार्थियों ने प्रयास किये.
उज्ज्वल इन्स्टिट्यूट मे फुले एवं आंबेडकर जयंती मनाई गई
RELATED ARTICLES