गोंदिया. पिछले 27 महीनों से वेतन नहीं मिलने के बाद तहसील के इर्री ग्रामपंचायत के एक परिचर ने जहर खा लिया था. अंतत: इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. तहसील की ग्राम पंचायत इर्री में परिचारक के रूप में कार्यरत रमेश नान्हू ठकरेले (48) ने पिछले 27 माह से वेतन न मिलने पर ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उस परिचर रमेश ठकरेले की 2 जून को सरकारी मेडिकल कॉलेज गोंदिया में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस बीच महाराष्ट्र राज्य पंचायत कर्मचारी महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मिलिंद गनवीर ने सचिव सहित सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. रानी अवंतीबाई लोधी महासभा ने भी पुलिस अधीक्षक से मामला दर्ज करने की मांग की है.
‘उस’ परिचर की इलाज के दौरान मृत्यू
RELATED ARTICLES