उच्च शिक्षित बेरोजगारों ने की मांग
गोंदिया : उच्च शिक्षित बेरोजगारों ने मांग की है कि गोंदिया शिक्षक अभिक्षमता परीक्षा के बाद लंबी खींची गई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण कर एक ही चरण में 55 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाए. इस मांग का ज्ञापन जिप के शिक्षा अधिकारी के माध्यम से राज्य के शिक्षा मंत्री को भेजा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि शिक्षक अभियोग्यता व बुद्धिमत्ता टेस्ट 2023 के तहत एक ही चरण में 55 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाए और मेरिट धारक को न्याय दिया जाए. 8वीं कक्षा के गणित और विज्ञान शिक्षक के पद के लिए कक्षा 6 से एनसीईटी नॉर्म के अनुसार ही पदोन्नति दी जाए. 2017 में अपात्र, अनुपस्थित व 196 संस्थान सीटों की चयन सूची शीघ्र बनाई जाए, न कि प्रवेश के समय विद्यार्थियों के आधार नंबर के आधार पर. क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों के पास आधार कार्ड तक पहुच नहीं है, इस बात की संभावना है कि छात्र शिक्षा से वंचित रहेंगे. पात्र लाभार्थियों ने मांग की है कि वर्ष 2022-23 के बैच को मंजूर करते समय सरल पोर्टल के आधार पर न कि छात्रों के आधार पर इसका समाधान शीघ्र निकाला जाए तथा शिक्षकों की भर्ती की जाए. इस मांग का ज्ञापन शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भेजा गया है.
एक ही चरण में 55 हजार शिक्षकों की भर्ती करें
RELATED ARTICLES