Tuesday, October 15, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedएसटी बस-कार में भिड़ंत, जनहानि नहीं

एसटी बस-कार में भिड़ंत, जनहानि नहीं

ढीमरटोली मार्ग पर हुई दुर्घटना : बस चालक की सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना
गोंदिया. ग्रामीण थाने के तहत ढीमरटोली मार्ग पर 5 अगस्त को सुबह 11.30 बजे के दौरान एसटी बस और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई. गनिमत रही कि इस भीषण हादसे में कोई जनहित नहीं हुई. बस चालक की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना तो टली, मात्र दोनों वाहनों का भारी नुकसान हुआ है.
गोंदिया-कोहमारा हाईवे मार्ग से बड़े पैमाने पर भारी व छोटे वाहनों का आवागमन बना रहता है. वहीं इस मार्ग के दोनों बाजू में ट्रकों की लंबी कतारे भी हमेशा देखी जा सकती है. जो दुर्घटना कारण बन रहे है. गोंदिया एसटी डीपो की बस क्र.एमएच 40 – बीएल 3989 गोंदिया-कोहमारा-भंडारा-नागपुर बस गोंदिया की ओर आ रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रही कार एसटी बस से टकरा गई. घटना की जानकारी मिलते ही गोंदिया एसटी डीपो के यातायात निरीक्षक व ग्रामीण पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments