गोंदिया. तिरोड़ा से धापेवाड़ा होते हुए गोंदिया जा रही तिरोड़ा आगार की एसटी बस खराब सड़क के कारण सड़क से नीचे उतर गई. जिसमें बस में सवार 15 यात्री और चालक-परिचालक बाल-बाल बच गए. जिससे कुछ देर के लिए यहां सड़क पर यातायात बाधित हो गई थी.
तिरोड़ा – खैरलांजी मार्ग पर रेलवे द्वारा फ्लाईओवर निर्माण के चलते तिरोड़ा-खैरलांजी मार्ग का यातायात स्टेशन मार्ग तिरोड़ा तहसील कार्यालय चिरेखनी से डायवर्सन किया गया है तथा सड़क खराब होने के कारण हाल ही में इस सड़क का डामरीकरण किया गया है. लेकिन इस सड़क पर 24 घंटे रेती लदे भारी वाहन चल रहे हैं. इसलिए सड़क निर्माण के एक माह से भी कम समय में सड़क की स्थिति काफी खराब हो गई है. क्योंकि सड़क संकरी है और दोनों तरफ खेत हैं. इसलिए एक ही समय में दो वाहनों का गुजरना मुश्किल हो जाता है और वाहन सड़क से नीचे चले जाते हैं. इस सड़क पर आए दिन कीचड़ के कारण वाहन गिर रहे हैं. 14 जुलाई को दोपहर 1.45 बजे तिरोड़ा डिपो की बस क्र.एमएच 40 – एन 8563 उस समय आई जब दो टिप्पर पहले से ही इस मार्ग पर फंसे हुए थे. चालक देवदास मेश्राम और परिचालक लोकेश कुंभलकर तथा 15 यात्रियों को लेकर बस तिरोड़ा से धापेवाड़ा होते हुए गोंदिया जा रहे थी. तभी चिरेखनी की ओर जाते समय सामने से आ रहे वाहन को रास्ता देते समय बस सड़क से उतर गई. लेकिन बस चालक देवदास मेश्राम की सतर्कता से कंडक्टर और बस में सवार 15 यात्री बाल-बाल बच गए.
एसटी बस सड़क के नीचे उतरी, 15 यात्री बाल-बाल बचे
RELATED ARTICLES