गुड्ढे बुझाने का काम तेजी से किया जा रहा
गोंदिया : आदिवासी समाज की काशी के रूप में प्रसिद्ध तथा एशिया की सबसे बडी प्राकृतिक कचारगढ गुफा में 3 से 7 फरवरी तक राष्टÑीीय गोंडियन सांस्कृतिक महोत्सव, कचारगढ यात्रा का आयोजन किया गया है.
गोंदिया जिल्हा मुख्यालय से आमगांव से दरेकसा मार्ग यात्रा का मुख्य मार्ग है. किंतु कावराबांध से लेकर सालेकसा तक मार्ग पर बडी मात्रा में गड्ढे हो गये है. ऐसे में मेले के लिए आनेवाले लोगों को परेशानी का सामना तथा रात में यात्रा में आनेवाले लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका थी. इस संबंध में न्यूज पेपर में खबर प्रकाशित की. इसके बाद प्रशासन सक्रिय हुओ और सालेकसा-दरेकसा मार्ग पर कावराबांध में गड्ढे भरने का काम तेजी से शुरू किया गया. हालांकि देवरी से साकरीटोला और तिरखेडी मार्ग पर अब भी गड्ढे है. यह मार्ग भी कचारगढ के लिए देवरी महामार्ग से होकरर मुख्यालय जाता है. इस मार्ग की भी मरम्मत कर मेले में आने वाले लोगों को राहत दिलाने की मांग नागरिकों ने की है.
रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219