Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedकटे होठ प्लास्टिक सर्जरी का 25वां शिविर

कटे होठ प्लास्टिक सर्जरी का 25वां शिविर

गोंदिया. भारत सरकार द्वारा कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार से राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित संस्था युवा जागृति द्वारा अपना 25वां नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी कटे होठ तालू का शिविर 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक पांढर अस्पताल में आयोजित किया गया है. यहां पर स्वीडन और जर्मन से डाक्टर्स की 16 व्यक्तियों की टीम आ रही है. डा. लैम्बेक्ट व डा. थॉमस की पूरी टीम मेडिकल चीफ प्लास्टिक सर्जन डा. राजीव चौधरी के साथ कटे होठ व तालू की सर्जरी करेंगी. रजिष्ट्रेशन 9422831466 पर किया जा सकता है.
युवा जागृति के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार भारत में सर्वाधिक करीबन 1200 ऑपरेशन संस्था ने अभी तक विगत 24 शिविरों में करवाए गए है. किसी भी स्वयंसेवी संस्था द्वारा करवाए गए सर्वाधिक ऑपरेशन में युवा जागृति सबसे प्रथम है. इस शिविर में जन्म से कटे होठ व तालू वाले बच्चो, पुरुष, महिलाओं के ऑपरेशन किया जाता है. कुल 3 माह के शिशु से 75 साल उम्र वालो का भी ऑपरेशन किया जाता है. संस्था द्वारा मरीज व उसके एक रिश्तेदार का टिकट आने-जाने का भोजन, दवाई, निवास, प्लास्टिक सर्जरी सब मुक्त दिया जाता है. विशेष उल्लेखनीय है कि करीब 800 बच्चों में एक ऐसा बच्चा पैदा होता है. युवा जागृति को पंजाबी शिक्षण संस्था, हलवाई होटल एसोसिएशन, गुलाम हुसैन, हीरानी परिवार, पांढर अस्पताल, सुब्रत पाल, अजीत जैन, जितेंद्र परमार, विष्णु शर्मा, प्रकाश तिडके, राजेश बंसोड व सभी का लगातार सहयोग प्राप्त होता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments