गोंदिया. सड़क अर्जुनी तहसील के ग्राम पंचायत शेंडा अंतर्गत कन्हारपायली गांव में मलेरिया बीमारी ने दस्तक दे दी है और 26 जुलाई को गांव में तीन मरीज पाए गए हैं. इससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.
कन्हरपायली गांव सड़क अर्जुनी तालुका में आरोग्यवर्धिनी केंद्र शेंडा के अंतर्गत आता है और इस गांव में ग्राम पंचायत की उपेक्षा के कारण हर तरफ गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। हर तरफ पानी जमा हो गया है तो नाच की मात्रा भी बढ़ गई है. आरोग्यवर्धिनी केंद्र की उपेक्षा से गांव में संक्रामक रोग फैलने का डर बना हुआ है। इस बीच बुधवार को एक ही दिन में सर्दी बुखार के तीन मरीज मिलने से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गयी है. तो फिर प्रशासन के वरीय अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए और गांव में मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव कराने का निर्देश देना चाहिए, साथ ही गांव में मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए निरीक्षण अभियान चलाना चाहिए. आरोग्यवर्धिनी केंद्र के अंतर्गत गांव में। ऐसी मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है.
कन्हारपायली में मलेरिया की एंट्री, तीन मरीज मिले
RELATED ARTICLES