गोंदिया. 11 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे पूर्व पार्षद लोकेश (कल्लू) यादव (42) को गोली मार कर हत्या का प्रयास किया गया. इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. अदालत ने नौ आरोपियों को 22 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था. आरोपियों को 22 जनवरी को न्यायालय में पेश किया गया तो न्यायालय ने आरोपियों को भंडारा जेल भेज दिया है.
इस मामले में 12 जनवरी को नागपुर जिले के कलमेश्वर निवासी आरोपी गणेश शर्मा (21), अक्षय मानकर (28), कुंभारेनगर निवासी धनराज उर्फ रिंकू राऊत (32), गौतम बुद्ध वार्ड श्रीनगर निवासी नागसेन मंतो (41) को गिरफ्तार किया गया. फिर 13 जनवरी की रात 9 बजे भीमनगर निवासी आरोपी शुभम हुमने (27), कुंभारेनगर निवासी सुमित उर्फ पंछी डोंगरे (23) को गिरफ्तार कर लिया गया. 14 जनवरी को कुंभारेनगर निवासी रोहित मेश्राम (32) और 15 जनवरी को विहिरगांव तिरोड़ा निवासी नितेश उर्फ लखनलाल कोडापे (28) सिंगलटोली निवासी मयूर उर्फ शानू रंगारी (27) को गिरफ्तार किया गया. इन सभी आरोपियों को 22 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी, सहायक पुलिस निरीक्षक विजय गराड, पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश वानखड़े और पुलिसकर्मीयों ने आरोपियों को 22 जनवरी में जिला सत्र न्यायालय में पेश किए. न्यायालय ने आरोपियों को भंडारा जेल भेज दिया गया. इस मामले में मुख्य आरोपी फरार है और गोंदिया शहर पुलिस और एलसीबी की एक टीम उसकी तलाश में है.
कल्लू यादव गोलीकांड के आरोपियों को भेजा जेल मुख्य आरोपी फरार
RELATED ARTICLES