गोंदिया : तहसील के काटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसून पूर्व बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिप सभापति संजय टेंभरे ने की. इस अवसर पर जिप सदस्य अनंदा वाढ़िवा, पंस सदस्य लिलेश्वरी रहांगडाले, शिवलील जामरे, राजेश जमरे, सरपंच सुषमा उके, केशरबाई उपवंशी, रेखलाल राऊत, गुलाब नागदेवे, बिसराम पाचे, ऊर्मिला पंधरे, सरीता कावले, सरोजिनी दांदरे, लालसिंह पंधरे, मोहपत खैर, टी.टी. पटले, सुनील टेंभरे, रमेश टेंभरे, मनोज मेश्राम, सुभाष बागड़े, डा. अमर खोब्रागड़े, डा. प्रशंसा वैद्य उपस्थित थे. इस अवसर पर जिप सभापति टेंभरे ने कहा कि जरुरतमंदों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र व राज्य सरकार ने पूरे देश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान शुरू किया है. जिसका ग्रामीणों को लाभ लेना चाहिए. प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना अंतर्गत गरीब जरुरतमंदों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं. जिसके तहत अस्पतालों में भर्ती होने पर 5 लाख रु. तक का नि:शुल्क इलाज किया जाता है. महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ्य योजना यह महाराष्ट्र शासन की महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना अंतर्गत चयनित बीमारी पर शासकीय व निजी अस्पतालों में नि:शुल्क चिकित्सा सेवा दी जाती है.
काटी पीएचसी में मानसून पूर्व तैयारी को लेकर हुई बैठक
RELATED ARTICLES