Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedकामठा सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह में 91 युगल हुए परिणयबद्ध

कामठा सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह में 91 युगल हुए परिणयबद्ध

पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल द्वारा ग्राम कामठा में आयोजित
सभी धर्मों और जातीयों को एक मंच पर लाकर सामाजिक एकता कायम करता है सर्वधर्म सामुहिक विवाह : पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल
गोंदिया : भव्य सर्वधर्म सामुहिक विवाह में हर पालक अपनी लाडली बेटी का कन्यादान कर पुण्य कार्य कर रहा है, जिसमें हाथ बटाने का हमने संकल्प लेकर गत 15 वर्षों से लगातार भव्य सर्वधर्म सामुहिक विवाह का आयोजन सभी कार्यकर्ताओं वे! सहयोग से सपलतापूर्वक कर रहे है। अलग-अलग जाती और धर्म के होने के बावजुद, सर्वप्रथम हम सभी भारतीय एक परिवार है, इसी दृष्टी से इस भव्य आयोजन को हमने सर्वधर्म के लिये आयोजित कर, धर्म-जाती के भेद से उपर उठकर सभी को एक मंच पर लाया है। प्रताप मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह सिर्फ रस्म अदायगी नही, बल्कि हर बेटी के विवाह पुर्व उसके पिता को होनेवाली आर्थिक अडचन में मदत करने और होनेवाली पिजूलखर्ची पर रोक लगाने के लिए, पूरी सुसज्ज व्यवस्था और देखरेख के साथ चलाया जा रहा एक मांगलिक रचनात्मक अभियान है। हर्ष की बात है कि, अनेक वर्षों से यहां आयोजित सर्वधर्म सामुहिक विवाह के माध्यम से, क्षेत्र में एक नई वैचारिक क्रांती लाने में हमे सपलता मिली और हर्ष कि बात है कि, आज सर्वधर्मीय 91 युगलों का यहां मंगल परिणय संपन्न कराया जा रहा है। समाज का हर अमीर-गरीब नागरिक सामुहिक विवाह के माध्यम से ही विवाह करायें, इस जनजागृती का हमारा प्रयास भविष्य में भी जारी रहेगा, एैसे उदगार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने ग्राम कामठा में आयोजित 91 युगलों के सर्वधर्म सामुहिक विवाह समारोह में व्यक्त किये।
उन्होंने आगे कहां कि, गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहते यहां अनेकों विकास के रचनात्मक कार्य हुए, इस कामठा में भव्य क्रिडा संकुल का निर्माण कराया, लेकिन 2019 में चुनाव में हार के बाद जिन अपेक्षाओं के साथ नागरीकों ने नये आमदार को चुना क्या वो अपेक्षाएं पुरी हुई, यह आज हर नागरीक को आत्ममंथन करने की जरुरत है। हमने क्षेत्र के बहुसंख्यक किसानों को आर्थिक दृष्टि से मजबुत करने के लिए बड़े पैमाने पर सिंचाई परियोजनाओं पर सकारात्मक कार्य किया, रजेगांव-काटी उपसा सिचंन योजना का निर्माण कराया, जिससे अतिरिक्त 3-4 हेक्टर को सिंचाई सुविधा मिल रही है, लेकिन मेरे चुनाव हारने वे! बाद योजना की अनेकों नहरों का निर्माण वर्तमान चाबी आमदार ने पुरा नहीं कराया, जिससे अतिरिक्त 8-10 हजार एकड़ भुमी सिंचन सुविधा से आज भी वंचित है। क्षेत्र की बाघ सिंचन प्रकल्प की 300 कि.मी. लंबी नहरों को 2018-19 में सफाई-खोलीकरण-सरलीकरण कर, हमने क्षेत्र वे! 30-35 हजार एकड को सिंचन का लाभ पहुॅंचाया। गोंदिया में शासकीय मेडीकल काॅलेज वे! निर्माण को गती दिलाई। आज गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में भले ही बोगस-व्हाॅटसप विकास चल रहा है, लेकिन आगामी विधानसभा वे! चुनाव में मैं निश्चित ही बतौर उम्मीदवार आपसे मतदान मांगने आ रहा हॅु और विश्वास है कि, इन 5 सालों में क्षेत्र के नागरीकों ने भी मेरे शासकीय पाॅलीटेक्नीक काॅलेज, मेडीकल काॅलेज, बीजीडब्लू रुग्णालय, एएनएम जीएनएम नर्सिंग काॅलेज, गोंदिया कि 40 शासकीय कार्यालय युक्त भव्य प्रशासकीय भवन और उडानपुल-बायपास मार्ग जैसे ठोस विकास के सामने चाबी आमदार का व्हाॅटसप विकास भी अनुभव कर लिया है और निश्चित र!प से अब बिना किसी बहकावे में आये क्षेत्र के नागरीक मेरे हक मे सही फैसला करेंगे और गोंदिया विधानसभा क्षेत्र पुनः विकास की पटरी पर दौड पड़ेगा।
उन्होंने इस सर्वधर्म सामुहिक विवाह की सप!लता के लिए हदय से सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए परिणयबध्द हो रहे नवयुगलों को उनके उज्जवल एवं सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएॅं दि।
विधायक सहेसराम कोराटे ने कहा कि, विधायक-सांसद न रहते हुए भी गोपालदासजी अग्रवाल द्वारा आम नागरीकों के लिये, लाखों खर्च कर एैसे भव्य सर्वधर्म सामुहिक विवाह का आयोजन क्षेत्र के लिये हर्ष की बात है। गोपालदासजी अग्रवाल ने सर्वधर्मिय सामुहिक विवाह का आयोजन कर सैकडों परिवारों को राहत देने का काम किया है, जो निश्चित रुप से सराहनीय है। समाज के नाम पर राजनीति करते हमने अनेकों को देखा है, किन्तु राजनीति के माध्यम से समाजकारण को मजबूती प्रदान करने वे! पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल वे! प्रयासों की जितनी प्रशंसा की जाएं उतनी कम है। इस अवसर पर कोराटे ने सभी नवयुगलों को आशिर्वाद-शुभकामनाएं दी।
परसवाडा के विधायक मधुभाऊ भगत ने कहा कि, मध्यप्रदेश का उनका परसवाडा विधानसभा क्षेत्र और गोंदिया विधानसभा क्षेत्र की सिमाएं जुडी हुई है। गोपालदासजी अग्रवाल के साथ गत अनेक वर्षों से वे कार्य कर रहे है और राज्य के साथ-साथ अब हमारी राजनैतिक पार्टीयां भी अलग-अलग है, लेकिन गोपालदासजी अग्रवाल की जुझारु कार्यशैली और आम नागरीक के विकास के लिये उनके प्रयत्नों को देखते हुए वे हमेशा ईश्वर और आज मंच के माध्यम से क्षेत्र के नागरीकों से प्रार्थना करते है कि, गोपालदासजी ही पुनः गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक बन गोंदिया के विकास को पुनः नई गती दे।
पूर्व विधायक तथा जिला भाजपा अध्यक्ष हेेमंतभाऊ पटले ने कहा कि राजनिती के क्षेत्र में कार्य कर रहे नेताओं को समाज के दायित्व का निर्वाह करना भी आवश्यक है और मुझे खुशी है कि, कि जहां जिले के बड़े-बड़े नेताओं ने एक-दो बार सामुहिक विवाह आयोजित करने के बाद इस लोकहित के कार्य को बंद कर दिया, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने जिले में सर्वधर्म सामुहिक विवाह की यहां परम्परा न सिर्फ कायम रखी, बल्की इसे भव्य रुप देकर गोंदिया विधानसभा का नाम रोशन किया है।
बालाघाट कि विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा की, पुर्व विधायक गोपालदासजी अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित इस पारम्परीक सर्वधर्म सामुहिक विवाह का आयोजन निश्चित रुप से अविस्मरणीय अनुभव है, जहां सैकडो परिवार विवाह में होनेवाले फिजुल खर्ची से बचे, वहीं पारम्परीक लावणी के माध्यम से नागरीकों को लोककला के सजीव दर्शन हो रहे है। सर्वधर्म समभाव कि इस नीति से ही गोपालदासजी अग्रवाल के माध्यम से गोंदिया विधानसभा क्षेत्र का विकास संभव हुआ है और निश्चित रुप से भविष्य में वे पुनः गोंदिया विधानसभा क्षेत्र को विकास के नये किर्तीमान स्थापित होंगे, इसका मुझे पुरा विश्वास है।
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए प्रताप मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विशाल अग्रवाल ने कहा कि पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के मागदर्शन में प्रताप मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से जिले में अनेक लोकहित के कार्य किये जा रहे है और पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की संकल्पना अनुसार भविष्य में इस सर्वधर्म सामुहिक विवाह की परम्परा को कायम रखा जायेंगा।कार्यक्रम का मंच संचालन अपूर्व अग्रवाल ने किया वहीं आभार प्रदर्शन प्रताप मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव प्रफुल अग्रवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती उमादेवी अग्रवाल, पुर्व विधायक भैरसिंग नागपुरे, हेमंतभाऊ पटले, खोमेशभाऊ रहांगडाले, किरनापुर की पुर्व विधायक पुष्पलता लिखीराम कावरे, जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक उपााध्यक्ष राधेलाल पटले, छैलबिहारी अग्रवाल, पुर्व जिप अध्यक्ष नेतराम कटरे, विनोदकुमार जैन,अमर वर्हाडे, नंदुभाऊ बिसेन, कुणालभऊ बिसेन, पुर्व पं.स.सभापती माधुरी हरिणखेड़े, पुर्व जिला काॅंग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुरुषोत्तम कटरे, प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी भावनाताई कदम, भाजपा जिला सहकार मोर्चा अध्यक्ष दिपक कदम, लहरी आश्रम के तुकड्याबाबा खरकाटे, जिप सदस्य रितेश मलघाम, विजय उके, व्यंकट पाथरु, पस सदस्य कलाबाई भेंडारकर, झामसिंगभाऊ बघेले, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, पुर्व पस सभापती प्रकाश रहमतकर, अशोक लंजे, तालुका भाजपा अध्यक्ष धनलाल ठाकरे, पुर्व जिप सभापती पी.जी.कटरे,भाऊलाल तरोणे, अजय गौर, गजेन्द्र फुंडे, धर्मिंष्ठा सेंगर, पस सदस्य दिघारी, रेल्वे समिती सदस्य जसपालसिंग चावला, केशव तावाडे, लक्ष्मण तावाडे, टिकारामभाऊ भाजीपाले, ग्राम कामठा सरपंच श्रीमती जगने, उपसरपंच सावलरामभाऊ महारवाडे, सत्यमभाऊ बहेकार, दिनेश अग्रवाल, पुर्व जि.प.सदस्य विजय लोणारे सहित अनेक गणमान्य अतिथी मंचासीन थे।
प्रमुख रुप से जिप सदस्य किशोर महारवाडे, पुर्व जिला परिषद सदस्य विजय लोणारे,छुन्नुभाऊ खरकाटे, पुर्व पं.स. सदस्य हरिचंद कावळे, पुर्व जि.प.सदस्य विठोबा लिल्हारे, पुर्व पस सदस्य निता पटले, प्रमिला करचाल, प्रकाश डहाट, पुर्व पं.स.उपसभापती चमन बिसेन, सारंग ;बंटी भेलावे, इंद्रानी धावडे, लक्ष्मण तावाडे, डेलीराम हुमे, डाॅ. गिरीपुंजे, हुकुमचंद नागपूरे, कामठा वे! उपसरपंच सावलरामभाऊ महारवाडे, श्रीमती बिरनवार, अर्जुन नागपूरे, जगदीश अग्रवाल, देवेन्द्र मानकर, लक्ष्मीबाई रहांगडाले, जगदीश येरोला, पूर्व पं.स. सदस्य कौशल्या बोपचे, लोकचंद दंदरे, प!त्तेचंद शेंडे, विद्याताई भालाधरे, रामेश्वर हरिणखेडे, दिगम्बर बघेले, बाबुलाल पटले, रामेश्वरीबाई सुलाखे, जगतराय बिसेन, वाय.पी.रहांगडाले, संगीता अर!ण ठाकरे, महेशभाई माधवानी, गुड्डू ठाकूर, अशोक लिचडे, अर!णकुमार दुबे, अशोक ईटानकर, पूर्व पं.स.सभापती स्नेहा गौतम, पूर्व उपसभापती ओमप्रकाश भक्तवर्ती, लोकेश अग्रवाल, मिर्जा जमील बेग, जाकीर खान, सुरेन्द्र खरकाटे, देवेन्द्रबाबू अग्रवाल, पूर्व पंचायत समिती सदस्य हुकुमचंद नागपूरे, रमन लिल्हारे, संतोषसिंग घरसेले, लक्ष्मण तावाडे, कैलाश अग्रवाल, भुवन सोलंकी, सुरज खोटोले, मुन्ना खरकाटे, गुड्डू भाजीपाले, राधो आसोले, महेन्द्र गेडाम, भुपेन्द्र बोहरे, योगराज राजे, राजेन्द्र मेंढे, राधिकाबाई कावळे, सुर्यमणी रामटेवे!, दुर्गाबाई कावरे, संजय अग्रवाल, संतोष हनवते, मनोहर भावे, वुं!वर हरिणखेड़े, जगदिश पारधी, इंदुताई वंजारी, नत्थुजी शेंडे, रामकिशोर नैकाने, बाबा सुलाखे, चेतन नागपुरे, गिरधारी बघेले, योगराम ठाकरे, दिलीप गिरी, मारोती दरोई, मुन्ना मेश्राम, ज्ञानीराम जगणे सहित बड़ी संख्या में नागरीकों ने उपस्थिती दर्ज करायी।
कार्यव्र!म के अंतीम पडाव में सभी युगलों को पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की ओर से उपहार स्वर!प सोने का मंगलसुत्र, 4 सदस्यों के लिए बर्तन सेट, मिक्सर ग्रांईडर, टेबल पंखा, सुटकेस आदि उपहार स्वरुप भेंट किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments