Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedकाम किसी ओर का, नाम किसी ओर का?

काम किसी ओर का, नाम किसी ओर का?

गोंदिया. प्रभाग क्र. 15 में अमित पान सेंटर से सिंधी जनरल पंचायत की ऑफिस तक सीमेंट रोड का भूमिजन ढ़ोल नागाड़ो के साथ हुआ. उसके बाद वहा के पूर्व जनप्रतिनिधि दिलीप गोपलानी ने सज्ञान लिया. काम का तो पता पड़ा, ये काम इसी प्रभाग का साईं मंदिर से सूरजमल बाकीचे के का वर्क आर्डर था. सब ठेकेदार ओमकार लीचड़े से बात किये तो उन्होंने गोपलानी जी को गोल गोल गुमने का काम किया. पर ज़ब दिलीप गोपलनी ने उनसे कहां कि ये रोड खोद के बनाओ रोड अच्छा बनाओ पर सिर्फ 10 लाख के काम में सिर्फ लिफापोती होंगी, ऐसे काम नहीं होगा. दूसरा वर्क आर्डर बनाओं, वहा की नाली और रोड साथ में एक पुलिया भी बनना है. उस रोड की शिकायत गोंदिया कलेक्टर व नगर परिषद के मुखधिकारी को एक पत्र दिया गया और वहा का काम तुरंत बंद करवा दिया गया. गोपलानी जी का साफ साफ कहना है कि काम करो पर जोरदार करो, रोड सालो साल चले न की महीनों में ही रोड गुम हो जाये. जनता का पैसा है ना की किसी और का, आज वो काम बंद कर दिया गया है. ठेकेदार एवं जिस किसी ने रोड का काम चालू करने को बोला उसके उपर कड़ी करवाई करवाएंगे ऐसे गोपलानी जी ने कहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments