Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedकार्तिक पूर्णिमा पर श्री विठ्ठल रुखमिनी मंदिर ट्रस्ट कोरनी द्वारा माँ गंगा...

कार्तिक पूर्णिमा पर श्री विठ्ठल रुखमिनी मंदिर ट्रस्ट कोरनी द्वारा माँ गंगा महाआरती

गोंदिया. तहसिल के कोरनी घाट पर श्री विठ्ठल रुखमिनी मंदिर ट्रस्ट, कोरनी द्वारा कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आज 27 नवंबर को माँ गंगा की महाआरती का आयोजन पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन के प्रमुख़ उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर श्री जैन ने श्री विठ्ठल रुखमिनी मंदिर में पूजा अर्चना की एवं महाआरती में उपस्थित होकर माँ गंगा की महाआरती की।

पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन ने गोंदिया जिले और बालाघाट जिले के मध्य कोरनी घाट के इस पावन भूमि पर श्री विठ्ठल रुखमिनी मंदिर ट्रस्ट द्वारा भव्य माँ गंगा की महाआरती का लाभ लेकर सभी के जीवन में सुख और समृद्धि की मनोकामना की। श्री जैन ने कहा की यहां प्रति वर्ष दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होता है जो सब को मन्त्रमुग्ध कर देता है। ट्रस्ट के स्व. शिवशंकर जी तुरकर, श्री हरिहरभाई पटेल के माध्यम से इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की शुरुआत हुई। यहा की जीवनधारा माँ गंगा की तरह बूंद बूंद से जनजीवन को जीवन अमृत देती है। हम सभी का उत्तरदायित्व है कि हमारी इस पावन धरोहर के प्रति आस्था और संस्कृति का संरक्षण करे।

महाआरती के आयोजन में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के साथ सर्वश्री देवेंद्रनाथ चौबे, यशवंत गणवीर, निखिल जैन, सोनू कुथे, नीरज उपवंशी, अखिलेश सेठ, केतन तुरकर, पूजा अखिलेश सेठ, राजेश जमरे, शिवलाल जमरे, प्रेम जायस्वाल, लोकेश यादव महाकाल समिति के प्रमुख, उदय प्रमर, राजू एन जैन,अजय वडेरा, सरला चिखलोंढे, माधुरी नासरे, कुंदा दोनोंडे, रजनी गौतम, कीर्ति पटले, दुर्गा तुरकर, सोमराज तुरकर, प्यारेलाल उइके, बंटी मिश्रा, गोवर्धन पटले, नूतनलाल तुरकर, टेकचंद तुरकर, कौशल पटले, प्यारेलाल चौधरी, ओमप्रकाश ठाकरे, बलिराम उईके, सुनील पटले, शैलेश वसनिक, भय्यू चौबे, पप्पू महाराज, प्रतीक हरिनखेड़े, विजय रहागडाले, गौरव तुरकर, आरजू मेश्राम, कान्हा बघेले, लव माटे, राज शुक्ला, नागो बसोड़, राजू येडे, अविनाश महावत, संदीप पटले, तुषार ऊके, दुर्गा तुरकर, योगी येडे, दर्पण वानखेड़े, कालू चौहान, दिलीप पारधी, संभु असाटी, पप्पू बिंझाडे, श्रेयस खोब्रागडे, मीनू शेंडे, तपेश सोनवाने आदि अतिथि व मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी एव कोरणी (जिरुटोला) के समस्त ग्रामवासी समेत हजारों नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शानदार संचालन श्री केतन तुरकर ने किया l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments