Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedकुएं में चार लोगों की मौत, मौत का रहस्य कायम!

कुएं में चार लोगों की मौत, मौत का रहस्य कायम!

सरांडी गांव की घटना : करंट से या ज़हरीली गैस से?
गोंदिया : तिरोडा तहसील के सरांडी निवासी गिरधारी साठवने के घर के सामने कुंए की बंद मोटर पंप की मरम्मत के लिए कुएं में उतरे चार लोगों की मौत हो गई. यह मौत करंट से या जहरीली गैस से हुई, यह अभी भी रहस्य है. मृतक में खेमराज गिरधारी साठवने (50), प्रकाश भोंगाडे (50), सचिन यशवंत भोंगाडे (30), महेंद्र राऊत (28) का समावेश है.
तिरोड़ा तहसील के सरांडी गांव में गिरधारी साठवने के घर में एक कुआं है. गोंदिया जिले में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कुएं में पानी भर गया था, इसलिए कुएं में लगी बिजली की मोटर बंद हो गई. उसके मरम्मत के लिए खेमराज गिरधारी कुएं में उतरता था और मोटर को ऊपर उठाता था. इसी दौरान उसे करंट का झटका लगा और वह कुएं में गिर गया. इसी बीच चाचा-भतीजे सचिन भोंगाडे और प्रकाश भोंगांडे उसे बचाने के लिए कुएं में उतरे तो वे भी करंट की चपेट में आ गए और कुएं में गिर गए. उनके बगल में रहने वाला महेंद्र राऊत आवाज सुनकर कुएं के पास आया और उसे भी करंट लग गया और वह भी कुएं में गिर गया. प्रारंभिक अनुमान है कि पानी की मोटर से करंट लगने के कारण वे गिरे होंगे. लेकिन बरसात के मौसम में कुएं में जहरीली गैस उत्पन्न हो गई होगी. एक मुर्गी के चूजे को भी रस्सी से बांधकर कुएं में छोडा गया तो वो मर गया. इसलिए चारों की मौत करंट लगने से या जहरीली गैस से हुई, यह अभी भी रहस्य है. चार लोगों की मौत से गांव में मातम पसर गया है. शवों को कुएं से बाहर निकाला गया है और उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामे, पुलिस निरीक्षक कठाडे के मार्गदर्शन में चल रही हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments