19.25 लाख के माल सहित साथीदार को किया गिरफ्तार
गोंदिया : गोंदिया जिला पुलिस बल ने शातिर चोर नरेश महिलांगे को आखिकार उसके साथीदार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चोरी की 16 लाख की कार, 3 लाख 25 हजार रु. नगद जब्त किया गया है.
देवरी थाने के तहत श्रेय नरेंद्रकुमार जैन के देवरी-आमगांव मार्ग पर स्थित महावीर राइस मिल से 4 लाख 38 हजार रु. व नवाटोला निवासी यादोराव नरसय्या पंचमवार के घर से 62 हजार रु. के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हुए थे. वहीं डुग्गीपार थाने के तहत सड़क अर्जुनी के जिला को ऑप. बैंक में चोरी का प्रयास किया गया था. जिसकी शिकायत देवरी व डुग्गीपार थाने में की गई थी. वरिष्ठों के आदेश पर देवरी व डुग्गीपार पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस दस्ते ने गोपनीय जानकारी के आधार पर तिनों चोरियों के आरोपी छत्तीसगढ राज्य के वारभाट निवासी प्रदीप उर्फ दादू ठाकुर (30) को गिरफ्तार किया और उसके पास से 3 लाख 47 हजार रु. जब्त किए गए. जांच के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने तीनों अपराध अपने साथी नरेश महिलांगे के साथ मिलकर किया है. जिसके अनुसार शातिर अपराधी नरेश महिलांगे की तलाश पिछले तीन माह से नागपूर, रायपूर, राजनांदगांव, छत्तीसगढ में चल रही थी. वहीं पिछले महीने उक्त आरोपी ने नागपुर से डेढ़ करोड़ चोरी किया था और नागपुर पुलिस उसकी तलाश कर रहा था. इसी बीच पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे को जानकारी मिली की वह एक क्रेटा कार व नगद चोरी कर के भाग गया है. उक्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही थी. इसी दौरान सहायक पुलिस निरीक्षक पोपट टिलेकर को जानकारी मिली की नागपुर की वारदात में शामिल चोरी की क्रीटा कार कुड़वा में देखी गई है. आरोपी को जैसे ही लगा कि पुलिस उसका पीछा कर रही है वह कार छोडकर भाग गया. पुलिस ने उसका पिछा कर आरोपी व उसके साथीदार को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों का नाम कलमना, नागपुर निवासी नरेश महिलांगे (26) व खैरागड़, राजनांदगांव निवासी दीपक बघेले (22) है. उनके पास से 3.25 लाख रु. नगद व 16 लाख रु. की कार जब्त की गई. आरोपी नरेश महिलांगे को देवरी पुलिस और आरोपी दीपक चंदू बाघेले को माल सहित पाचपावली नागपुर पुलिस को सौंप दिया गया.
कुख्यात अपराधी नरेश महिलांगे गोंदिया पुलिस की गिरफ्त में
RELATED ARTICLES