गोंदिया : शहर के कुड़वा में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया कि लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. आवारा कुत्ते छोटे बच्चों सहित बड़े लोगों को काट कर घायल कर चुके हैं. इसके बाद भी ग्राम पंचायत ने इन कुत्तों से लोगों को राहत दिलाने की कोई पहल नहीं की है. जिससे वार्ड क्र.5 में रहने वाले लोग खासे दहशत में हैं.
आवारा कुत्तों के हमले के भय से छोटे बच्चों का बाहर खेलना भी बंद हो गया है. कई अभिभावक अपने बच्चों को कुत्तों के भय से स्कूल भेजने में भी चिंतित रहते हैं. बच्चों को साथ लाते वक्त हाथ में डंडा होने के बाद भी चेहरों पर भय की लकीरें स्पष्ट दिखाई पड़ती हैं. बीते एक सप्ताह से कुड़वा के वार्ड क्र. 5 में आए दिन आवारा कुत्तों के काटने की घटना हो रही हैं. इनकी हिंसक प्रवृत्ति यहां तक बढ़ गई है कि इनके हमलों से बचने के लिए बंदरों के बच्चे को इनसे छुडाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को बुलाना पड़ा था. आवारा कुत्तों से लोगों को बचाने के लिए तुरंत कोई उपाय करें वरना ये और भी हिंसक हो सकते है. अनेकों बार ग्राम पंचायत कुड़वा को ज्ञापन सौंपा गया. लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
कुड़वा में आवारा कुत्तों का आतंक, लोग परेशान
RELATED ARTICLES