गोंदिया : कृषि उत्पन्न बाजार समिति के नतीजो को दो दिन भी नही हुए है और जनता की पार्टी चाबी संगठन में प्रवेश लेने का सिलसिला शुरू हो चुका है. विधायक विनोद अग्रवाल की जनता की पार्टी ने परिवर्तन पैनेल के रूप में कृउबास का चुनाव लड़ा व ऐतिहासिक जित हासिल की. विधायक विनोद अग्रवाल से प्रेरित हो कर कृउबास के व्यापारी सपन कावड़े, कमलेश कावडे, गणेश उजवणे, मनोज डोहरे, सौरभ डोहरे, विरेंद्र साखरे, लिखील डाहके, पांडुरंग पिंपलशेंडे, अशोक येटरे, तपन कावड़े, विशाल पांडे, लक्की थोले, रवि सेवईवार, सेवेंद्र मानकर, सुमित उजवने ने जनता की पार्टी चाबी संगठन में प्रवेश किया. सभी का गमछा डाल कर जनता की पार्टी में विधायक विनोद अग्रवाल ने स्वागत किया.
कृउबास के व्यापारियों का चाबी संगठन में प्रवेश
RELATED ARTICLES