गोंदिया : कृषी उत्पन्न बाजार समिती गोंदिया में 13 तारीख की रात में बाजार समिति के धान व्यापारी श्री पवन ट्रेडर्स का 14 कट्ठा श्रराम धान जिसकी अंदाजन कीमत ₹20000 है उसी प्रकार गणवीर ट्रेडर्स का 20 कट्टा 6 बोरा धान जिसकी कीमत ₹30000 चोरी हो गया इसके पूर्व भी मार्केट यार्ड में कई आडतीया व्यापारियों के टेबल के ड्रॉप तोड़कर चोरी की घटनाएं हो चुकी है। जिसकी शिकायत इसके पूर्व भी समय-समय पर बाजार समिति व्यवस्थापक एवं शहर के पुलिस स्टेशन में की गई है बार-बार होने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिए और घटना की पुनरावृति न हो और जिन व्यापारियों को नुकसान हुआ है उसकी नुकसान भरपाई अविलंब करने के लिए बाजार समिति के समस्त व्यापारियों द्वारा बाजार समिति एवं पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। बाजार समिति के व्यापारियों द्वारा जब तक के उनकी समस्या का निराकरण नहीं होता और चोरी गए धान का उचित मुआवजा नहीं मिलता तब तक के समस्त प्रकार का व्यापार बंद रहेगा ऐसी चेतावनी व्यापारियों द्वारा बाजार समिति प्रशासन को दी गई है। व्यापार बंद रहने से हमाल रेझा और किसान का आर्थिक नुकसान हो रहा है। विशेष बात यह है कि बाजार समिति में सिक्योरिटी गार्ड और सीसीटीवी कैमरे लगे होने के पश्चात भी चोरी की घटनाएं बार-बार हो रही है यह अपने आप में बाजार समिति और पुलिस प्रशासन के प्रति प्रश्न निर्माण करता है? इस घटना की शिकायत ग्रेन मार्केट आढतीया व्यापारी एसोसिएशन के द्वारा कृषि उत्पन्न बाजार समिती प्रशासन को की गई जिसमें प्रमुखता से बाजार समिति के अध्यक्ष आनंद जैन सचिव अरुण वाढई, कोषाअध्यक्ष संतोष कायते, सहसचिव पंकज अंबुले, उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, हेमराज हरिनखेडे, आदि कृषि उत्पन्ना बाजार समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता व्यापारी उपस्थित थे।
कृषि उत्पन्न बाजार समिति से 60 कट्ठा धान चोरी
RELATED ARTICLES