गोरेगांव कृषि मंडी के नवनिर्वाचित संचालकों से किसानों ने की मांग
गोंदिया. गोरेगांव कृषि मंडी में भाजपा समर्पित किसान सहकार पॅनल ने अपना कब्जा जमाते हुए कृषि मंडी की कमान संभाल ली है. कई दिनों से किसानों द्वारा मांग थी कि जिस तरह से शिव भोजन थाली योजना चलाई जा रही है. इसी धरती पर ही किसानों के लिए कृषि उत्पन्न बाजार समिति में किसान थाली योजना शुरू करें. अब किसानों में आस जग गई है कि नवनिर्वाचित संचालक मंडल इस मांग को जरूर पुरी करेंगे.
विशेष बात यह है कि गोरेगांव कृउबास में धान खरीदी-बिक्री के अलावा साप्ताहिक मवेशियों का बाजार लगता है. बड़े-बड़े कृषि उत्पन्न बाजार समिति के गोदाम है. इसके अलावा दुकानों के कमरे भी किराए से चल रहे है. कुल मिलाकर गोरेगांव कृषि उत्पन्न बाजार समिति को 2 करोड़ रु. की आर्थिक आय विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त होती है. लेकिन यहां पर आने वाले किसानों को आवश्यक सुविधाएं प्राप्त नहीं होती. किसानों की मांग है कि जिस तरह से महाराष्ट्र शासन द्वारा सामान्य नागरिकों के लिए 10 रु. में शिव भोजन थाली योजना चलाई जा रही है, ठीक उसी कर्ज पर कृउबास संचालक मंडल की ओर से किसानों के लिए किसान थाली योजना शुरू करें. 20 रु. में भोजन उपलब्ध करें. इस तरह की मांग पिछले कई दिनों से की जा रही है. अब नवनिर्वाचित संचालक मंडल ने कृउबास की कमान संभाल ली है. इस संचालक मंडल से किसानों में इस योजना को लेकर आस जग गई है.
कृषि मंडी में शिवभोजन की तर्ज पर किसान थाली योजना शुरू करें
RELATED ARTICLES