राशन लाभार्थियों का सवाल
गोंदिया. पिछले वर्ष राशन कार्ड धारकों की दिवाली को मधुर बनाने के लिए ‘खुशियों का राशन’ का वितरण किया गया था. इसके बाद राज्य सरकार ने हर त्योहार पर खुशियों का राशन देने की घोषणा की. इसके मुताबिक इस साल गुड़ी पड़वा के लिए राशन में चीनी, सूजी, चना दाल और पाम तेल देने का फैसला किया गया. इसलिए राशन लाभार्थियों में उत्साह का माहौल था. लेकिन गुड़ी पड़वा के बाद भी राशन नहीं मिला. अब सरकार ने गणेशोत्सव के दौरान खुशियों का राशन देने का ऐलान किया है. क्या समय पर मिलेगा खुशियों का राशन? ऐसा सवाल जिले के 2.36 लाख राशन कार्ड लाभार्थी कर रहे हैं.
राज्य में शिंदे सरकार आने के बाद दिवाली के दौरान खुशियों का राशन देने का ऐलान किया गया था. लेकिन उस समय योजना की कमी दिखाई दी. राज्य में कई लाभार्थियों को दीवाली के बाद ही कीट प्राप्त हुआ. इसमें एक-एक किलो चीनी, सूजी, चना दाल और पाम तेल था. साथ ही इसकी कीमत 100 रु. तय की गई. तब सरकार ने घोषणा की कि अंत्योदय और एपीएल किसान राशन कार्ड धारक परिवारों को हर त्योहार पर ‘खुशियों का राशन’ वितरित किया जाएगा. गुड़ीपड़वा को भी ये चारों चीजें 100 रु. में मिलने वाली थीं. जिससे लाभार्थियों में खुशी व्याप्त हो गई थी. लेकिन राशन गुड़ीपड़वा के त्यौहार तक भी नहीं पहुंच पाया था. जिले में 2 लाख 36 हजार 363 राशन कार्ड लाभार्थी हैं. इसमें अंत्योदय, वरीयता समूह राशन कार्ड लाभार्थी परिवार शामिल हैं. आपूर्ति विभाग ने भी कीट की डिमांड दर्ज कराई थी. इस बीच, गणेशोत्सव एक महीने दूर है. वहीं इस बार सरकार की ओर से गणेशोत्सव के दौरान खुशियों का राशन देने का फैसला लिया गया है. इसलिए लाभार्थी अब पूछ रहे हैं कि क्या गणेशोत्सव के दौरान भी उन्हें यह राशन समय पर मिलेगा.
क्या समय पर मिलेगा ‘खुशियों का राशन’?
RELATED ARTICLES