गोंदिया. स्थानीय श्रीनगर निवासी निरज अशोककुमार मानकानी (24) को क्रिकेट मैच में पैसे लगाने की आदद थी. उसने क्रिकेट में काफी पैसे लगाया था. लेकिन उसमें वह हार गया. जिससे निराश होकर निरज मानकानी ने अपने घर पर रस्सी की मदद से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आगे की जांच पुलिस कर रही हैं.
क्रिकेट में हारा पैसे?, युवक ने लगाई फांसी
RELATED ARTICLES