गोंदिया. अल्प मानधन काम करने वाले क्षयरोग कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लकर कलमबंद आंदोलन शुरू किया है. जिससे क्षयरोग विभाग के कामकाज पर विपरीत परिणाम दिखाई दे रहा है. इस संदर्भ में राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 25 वर्षों से क्षयरोग विभाग में नियमित सेवा दे रहे है. लेकिन अल्प मानधन मिलने से परिवार व उनकी आर्थिक हालत नाजुक बनी हुई है. ऐसे में संगठन की मांग है कि कर्मचारियों को नियमित करें, मानधन में 40 प्रश. वृद्धि करे, इपीएफ योजना का लाभ देने, प्रति माह जोखिम भत्ता देने, 90 दिनों की फूल वेतन पर वैद्यकीय अवकाश लागू करने, दुर्घटना बीमा का लाभ देने आदि मांगों का समावेश है. इन मांगों को पूरा कराने के लिए संगठन ने कलमबंद आंदोलन शुरू कर दिया है. कलमबंद आंदोलन से विभाग का कामकाज प्रभावित हो रहा है, ऐसी जानकारी राज्याध्यक्ष मंगेश गावंडे, कार्याध्यक्ष संजय पाटिल, उपाध्यक्ष पवन वासनिक, सचिव सागर कदम आदि ने दी है.
क्षयरोग कर्मचारियों का कलमबंद आंदोलन शुरू
RELATED ARTICLES