गोंदिया. स्थानीय अपराध शाखा ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर गांजा पीने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अभियान शुरू किया है. गोंदिया शहर पुलिस ने गांजा पीने वाले पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
गौतम नगर निवासी आरोपी सदाराम बुधराम कावडे (46), को गौतम नगर से गिरफ्तार किया गया. चव्हाण चौक, श्रीनगर निवासी आरोपी शेखर रामप्रसाद घारपिंडे (40) को सोया हनुमान मंदिर रोड गौतमनगर से गिरफ्तार किया गया. गौतमनगर निवासी वैभव उमेश पोकले (22) को गौतमनगर से, चावड़ी चौक निवासी रोहन भागवत बागडे (24) को प्रगति कॉलोनी गोंदिया व छोटा गोंदिया निवासी जय सुरेश नागरिकर (26) को इसी इलाके से गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस हवालदार राजेंद्र मिश्रा, पुरुषोत्तम देशमुख, तुलसीदास लुटे, इंद्रजीत बिसेन, महेश मेहर ने की. सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ गोंदिया शहर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
गांजा पिने वाले पांच लोगों पर कार्रवाई
RELATED ARTICLES