गोंदिया : शहर के विभिन्न वार्डा में गांजा पिने वाले 12 लोगों पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत कुलकर्णी ने 500 रु. का जुर्माना लगाया है.
पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधिकारी अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजने के आदेश पर स्थानीय अपराध शाखा, शहर थाना व रामनगर थाने के टीम ने शहर थाने के तहत 18 व रामनगर थाने के तहत 2 ऐसे कुल 20 गांजा पिने वाले लोगों पर कार्रवाई की थी. उक्त अपराधों का आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अभिजित कुलकर्णी ने गौतमनगर निवासी उमेश पोगडे (22), छोटा गोंदिया निवासी जय नागरिकर (26), चावड़ी चौक छोटा गोंदिया निवासी रोहन बागडे (24), आंबाटोली निवासी सुजान खान (18), सिंगलटोली निवासी आयुष भालाधरी (18), गौतमनगर निवासी जितेंद्र नागभीरे (46), यादव चौक निवासी आकाश बावने (20), सागर वाघमारे (28), सरकारी तलाव हनुमान मंदिर निवासी राकेश चंदनिया (28), कचरा मोहल्ला निवासी अमर गजभिये (40), सावराटोली निवासी राकेश गोंडाने (40), यादव चौक निवासी संदीप शेंद्रे पर 500 रु. का जुर्माना लगाया है.
गांजा पिने वाले 12 लोगों पर 500 रु. जुर्माना
RELATED ARTICLES