Saturday, September 21, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedगांजा सेवन करते हुए 8 युवकों को पकड़ा

गांजा सेवन करते हुए 8 युवकों को पकड़ा

गोंदिया. रामनगर थाने के पुलिस अधिकारी व अंमलदार नवरात्रि उत्सव पर्व पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज के पिछे स्मशान भूमि परिसर में तीन जगह पर 8 युवकों को गांजा का सेवन करते हुए पकड़ा गया. रामनगर पुलिस ने पांडे ले आउट अंगूर बगीचा निवासी दीपांशु चव्हाण (22), नूतन स्कूल के पिछे रामनगर निवासी नोवेल सायमन (22), बसंतनगर निवासी रोनित मरसकोल्हे (21), नारायण नगर निवासी हर्ष वाघमारे (21), अयोध्यानगर रिंगरोड निवासी धनंजय उर्फ अमन उके (21), बौद्ध विहार मरारटोली निवासी हर्षल घोडेस्वार (25), टीबी टोली निवासी वैभव भगत (20), बाजार चौक रामनगर निवासी प्रशांत दमाहे (20) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई वरिष्ठों के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले, सहायक पुलिस निरीक्षक राजू बस्तवड़े, हवलदार राजेश भुरे, सुनीलसिंग चव्हाण, छत्रपाल फुलबांधे, पुलिस नायक बालकृष्ण राऊत, सिपाही कपिल नागपुरे ने की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments