Friday, July 26, 2024
Google search engine
Homeक्राइमगोंदिया: एसपी के विशेष पथक की बड़ी कार्रवाई, मालवाहक में चोरी-छिपे जा...

गोंदिया: एसपी के विशेष पथक की बड़ी कार्रवाई, मालवाहक में चोरी-छिपे जा रहीं थीं सुगंधित तंबाखू की खेप, 27 लाख का माल जब्त..

 

मुर्री के गोदाम में भी छापा, मिला 11 लाख 77 हजार का माल..

पंचायत खबर। 9 दिसंबर

गोंदिया। 8 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक के विशेष पथक ने छापामार कार्रवाई करते हुए चोरी छिपे ले जाई जा रही सुगन्धित तंबाखू की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की। ये कार्रवाई गोरेगांव थाना क्षेत्र एवं गोंदिया शहर थाना क्षेत्र के नंगपुरा मुर्री में की गई।

पुलिस पथक को गोपनीय जानकारी मिली थी कि एक अशोक लीलैंड कंपनी का मालवाहक सुगन्धित तंबाखू की खेप लेकर जा रहा है। पुलिस सक्रिय हो गई एवं इसके लिए टीम ने गोरेगांव थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाकर अशोक लीलैंड ट्रक क्रमांक  एम.एच. 35 ए.जे. 2077 को पकड़ा व जांच पड़ताल की। जांच के दौरान टीम को  मालवाहक में 9 लाख 58 हजार 600 रुपये की सुगंधित तंबाखू मिली एवं पुलिस ने माल व मालवाहक किंमत 6 लाख जप्त किया।

इसी छापे की निशानदेही में पुलिस टीम ने गोंदिया शहर थाना क्षेत्र के नंगपुरा मुर्री स्थित गोदाम में बिना किसी लाइसेंस के जमा कर रखी करीब 11 लाख 77 हजार 637 रुपये का माल जप्त किया। इस तरह विशेष पथक पुलिस टीम ने कुल 27 लाख 36 हजार 247 रुपये का मुद्देमाल जब्त करने में सफलता प्राप्त की।

गौर हो कि ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान अवैध धंधो पर रोक लगाने, एवं गाँव के चुनाव शांतिपूर्ण तऱीके से पूर्ण कराने पुलिस विभाग का कड़ा बन्दोबस्त लगा हुआ है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने एक विशेष पथक दल का निर्माण कर टीम को सक्रीय रखा हुआ है। इस पथक का नेतृत्व एसडीपीओ देवरी संकेत देवलेकर कर रहे है। जिनके तहत ये कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई में पुलिस ने राजेश बुधराम राजगड़े 26 निवासी सिविल लाइन, गोविंदपुर गोंदिया एवं मासूम चंदू आसवानी 24 निवासी वर्ष, सिंधी कॉलोनी गोंदिया पर कार्रवाई करते हुए आगे कार्रवाई हेतु अन्न ओषध प्रशासन को मुद्देमाल उनके सुपुर्द किया।

के कार्रवाई पोलीस अधीक्षक, निखिल पिंगळे, के आदेश पर अपर पोलीस अधीक्षक, अशोक बनकर के मार्गदर्शन में उपविभागीय पोलीस अधिकारी देवरी देवळेकर के नेतृत्व में विशेष पोलीस पथक के पोलीस उपनिरीक्षक मंगेश वानखेडे, पोलीस अंमलदार पो. हवा. सुजित हलमारे, पो. हवा. महेश मेहर, पो.ना. शैलेषकुमार निनावे, पो. शि. सन्नी चौरसिया, दया घरत ने की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments