1 व्यक्ति की मिली लाश, 2 की तलाश
गोंदिया. राजनादंगाव के सोमनी थाना अंंतर्गत मनगटा मे 15 अँगस्त को पिकनिक मनाने गये तीन व्यक्तीयोके बाँध मे डुबने से मौत होने की खबर सामने आ रही है. इसमे एक व्यक्ती नागपूर,भिलाई और उत्तरप्रदेश के रहनेवाले बताये जा रहे है.इसमे से एक व्यक्ती लाश खोजने मे कामयाबी मिली,वही दो व्यक्तीयोकी लाश खोजने का काम गोताखोर एंंव एनडीआरएफ की टिम कोशीस कर रही है. मनगटा घुमने गये यह व्यक्ती गोंदिया के खासगी कोचींग क्लास के टिचर थे.
मिली जानकारी के मुताबिक गोंदिया में सिद्धिविनायक कोचिंग संस्थान चलाते थे. बताया जा रहा है कि 4 लोग घूमने आए थे, जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में एन. मिश्रा निवासी भिलाई, अरविंद निवासी उत्तरप्रदेश और अतुल कडू की मौत हुई है. अतुल कडू का शव बरामद कर लिया गया है. मौके पर पुलिस मौजूद है.
गोंदिया के सिध्दिविनायक कोचिंक के 3 लोगों की बांध मे डुबनेे से मौत
RELATED ARTICLES