Friday, October 11, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedगोंदिया गटर योजना के लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन का मामा चौक पर फिर एक...

गोंदिया गटर योजना के लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन का मामा चौक पर फिर एक नया कारनामा

गोंदिया : मामा चौक पर चल रहे,रोड बांधकाम को जब ठेकेदार दुबारा पुराने रोड को खोदा गया, तो साफ तौर पर देखा जा सकता है नीचे बड़ा भूस्खलन हुवा है । जिसकी जानकारी हमने नगर परिषद के मुख्य अधिकारी श्री कारण चौहान व इंजीनियर श्री दाते को दी। उन्होंने तत्काल एक साइड के रोड बांधकाम को रुकवा दिया व *भूस्खलन* को भरने के आदेश 80mm व 40mm से दिए ।
मैंने अपने तकरार पत्र में ज़िलाअधिकारी ,मुख्य अधिकारी व MJP अधिकारी को पहले ही बता दिया था कि ऐसे भूस्खलन पूरे गोंदिया शहर में होंगे ,जहा जहा गोंदिया गटर योजना का काम निस्क्रिस्ट दर्जे का चल रहा है । अब भी अगर समय रहते गोंदिया शहर के अन्य जगह पर धयान नाही दिया गया ,तो मामा चौक जैसी दुर्घटना में *स्वर्गीय श्री नेवारे की मौत हुई थी*, वैसे ही दुर्घटना गोंदिया के अन्य जगह भी हो सकती है,
इरफ़ान सिध्दिकी की आमदार विनोद अग्रवाल से विनंती है कि जल्द से जल्द इस विषय में अपना पत्र सरकार को लिखकर गोंदिया गटर योजना पर जांच के आदेश दिलवाए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments