गोंदिया : श्री गुजराती राष्ट्रीय केलवणी मंडल द्वारा संचालित गुजराती नेशनल हायस्कूल के विद्यार्थियों की टीम क्रीड़ा विभाग, महाराष्ट्र शासन द्वारा आयोजित गोंदिया जिला स्तरीय हॉकी स्पर्धा में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर विजयी हुई। यह टीम अब चंद्रपुर में आयोजित होनेवाली विभागीय स्पर्धा में गोंदिया जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
विजयी हॉकी टीम में समर्थ कनोजिया (कप्तान), परीक्षित गुप्ता (गोलकीपर), गिरीश जामवंत, निर्भय शुक्ला, प्रियांश चौहान, कोमेश्वर नेवरा, सत्यम भरणे, पुष्कर भरणे, उज्वल लिल्हारे, मयंक अग्रहरी, चैतन्य वालदे, कार्तिक चौरसिया, हर्षद रंगारी इन विद्यार्थियों का समावेश हैं।विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ शालेय क्रीड़ा शिक्षक श्री कार्तिक पटेल व श्रीमती सीमा गौर को दिया। इस सफलता पर संस्थाध्यक्ष श्री प्रफुलभाई पटेल, उपाध्यक्ष श्री जयेशभाई पटेल, सचिव श्री अजयभाई वडेरा, सहसचिव श्री विजयकुमार जोशी, श्री चंद्रेशभाई माधवानी, गणमान्य संस्था पदाधिकारीगण, श्रीमती रिज़वाना अहमद मैडम, श्री अरविन्द पाटील सर, समस्त शिक्षकवृन्द व कर्मचारिगणों ने विजयी विद्यार्थियों को बधाई देकर उन्हें आगे भी सफलता हेतु शुभकामनाएं दी।
गोंदिया जिला हॉकी स्पर्धा में गुजराती शाला चैंपियन
RELATED ARTICLES