गोंदिया : दसवीं बोर्ड परीक्षा में गोंदिया जिला नागपुर संभाग में अव्वल रहा है. जिले का नतीजा 94.15 फीसदी रहा है. जिले के अर्जुनी मोरगांव के जी.एम.बी.की छात्रा काजल जयपाल रूखमोडे ने 98.60 फीसदी के साथ संभवत: प्रथम स्थान प्राप्त किया है.आमगांव के विद्यानिकेतन की छात्रा श्रुति सुरेशकुमार तांडेकर एवं चंचलबेन मनीभाई पटेल इंग्लिश हाईस्कूल की छात्रा अंकिता खुमेंद्र ठाकरे ने समान 97 प्रतिशत के साथ द्वितीय, जबकि आमगांव के आदर्श विद्यालय की छात्रा विशाखा हुमेंद्र रहांगडाले ने 96.80 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है. जिले में 17886 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी जिनमें से 16841 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. 5228 छात्र डिस्टेंक्शन के साथ उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 6981 प्रथम श्रेणी, 3911 द्वितीय श्रेणी एवं 721 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. जिले में एक बार फिर छात्र फिसड्डी साबित हुए हैं. छात्रों का नतीजा 91.87 फीसदी तथा छात्राओं का नतीजा 96.58 फीसदी रहा है.
गोंदिया जिले में काजल रुखमोडे प्रथम
RELATED ARTICLES