Thursday, October 24, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedगोंदिया जिले में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व विधायक रमेश कुथे ने...

गोंदिया जिले में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व विधायक रमेश कुथे ने दिया इस्तीफा

गोंदिया. गोंदिया जिले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक रमेश कुथे ने शुक्रवार, 21 जून को भाजपा को रामराम ठोक दिया. कुथे ने अपना इस्तीफा भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को भेज दिया है. रमेश कुथे 1995 और 1999 में दो बार शिवसेना से चुने गए थे.
1995 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी के गढ़ गोंदिया विधानसभा में तत्कालीन कांग्रेस विधायक हरिहरभाई पटेल को हराया था. फिर 1999 में जब लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हुए तो उन्होंने कांग्रेस के अजीतकुमार जैन को हराया. लेकिन, 2004 के विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस पार्टी के गोपालदास अग्रवाल से हार गए. फिर रमेश कुथे ने 2014 में शिवसेना छोड़ दी और नितिन गडकरी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए. तब से वह भाजपा पार्टी में एक वरिष्ठ नेता के रूप में चमक रहे थे. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में राज्य में महागठबंधन की हार हुई. गोंदिया-भंडारा लोकसभा में भाजपा उम्मीदवार सुनील मेंढे हार गए. इस बीच पिछले हफ्ते कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और नवनिर्वाचित सांसद डा. प्रशांत पडोले गोंदिया में एक शादी समारोह में आए थे. इसके बाद रात करीब साढ़े 12 बजे पूर्व विधायक रमेश कुथे के गुरुनानक वार्ड स्थित आवास पर नाना पटोले व डा. प्रशांत पडोले ने भेंट दी. उसी रात मीडिया से बात करते हुए नाना पटोले ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि राज्य में कई पूर्व-वर्तमान विधायक कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. 21 जून को पूर्व विधायक रमेश कुथे के भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफे को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आज मैंने भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्य पद से इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को सौंप दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
http://panchyatkhabar.com/wp-content/uploads/2023/03/ad1-e1679401545250.jpg

Most Popular

Recent Comments